बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले अपराधी पर पुलिस की पैनी नज़र होने के बावजूद भी देशी शराब की होम डिलीवरी का मामला सामने आया हैं। जिसमे दो बुजुर्ग के शामिल होने की खबर मिली हैं।
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में बुधवार की सुबह छह बजे यह खबर मिली की दो लोग शराब की सप्लाई करने स्कूटी से चिनाकोठ आने वाले हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँचीं और 65 वर्षीय विनोद कुमार (चुनाईचक, रूपसपुर) और 58 साल के रामप्रीत सहनी (बड़का गांव, मुजफ्फरपुर) को गिरफ्तार कर लिया।बुद्धा कॉलोनी थानेदार निहार भूषण ने बताया कि दोनों के पास से 15 लीटर देसी शराब 59 हजार 960 नकद रुपये, दो मोबाइल और एक स्कूटी जब्त की गई है।इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बुद्धा कॉलोनी थानेदार निहार भूषण ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे छक्कन टोला के रहने वाले पप्पू यादव और कदमकुआं के दीवाली डोम और मोहन डोम को शराब की डिलीवरी करने जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया। इधर, कदमकुआं थाने की पुलिस ने दीवाली और मोहन के घरों में छापेमारी की। दीवाली के बेटे साधु डोम को नशे की हालत में पकड़ा गया। जबकि मोहन भाग निकला।पुलिस के मुताबिक विनरे और रामप्रीत ने यह खुलासा किया है कि वह रूपसपुर के रहने वाले पंचम मुसहर के पास से देसी शराब लाकर उसकी होम डिलीवरी करता था। पुलिस टीम अब पंचम की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।
Be First to Comment