Press "Enter" to skip to content

‘झुग्गी सम्मान यात्रा’ होर्डिंग पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर बढ़ा मामला।

दिल्ली भाजपा की ‘झुग्गी सम्मान यात्रा’ (Jhuggi Samman Yatra) के पोस्टर और होर्डिंग हर जगह लगाए गए थे जिसमें मशहूर तमिल लेखक पेरूमल मुरूगन की फोटो भी मौजूद थी।इस यात्रा के समाप्त होते ही इस अभियान से एक विवाद भी उठ गया। सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर की गई होर्डिंग की फोटो में पेरुमल मुरूगन की फोटो का इस्तेमाल किए जाने को लेकर पार्टी पर सवाल उठने लगे हैं।

वजीरपुर-नीमड़ी कॉलोनी झुग्गी कैम्पों में पहुंची भाजपा की झुग्गी सम्मान  यात्रा - Namami Bharatखबरों के अनुसार, ‘झुग्गी सम्मान यात्रा’ अभियान के रूप में दिल्ली के कुछ हिस्सों में लगाए गए पोस्टरों में अन्य झुग्गीवासियों के साथ मुरुगन की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। ये पोस्टर सोमवार को पटेल नगर में दिल्ली भाजपा इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी देखे गए थे। इस कार्यक्रम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। सोशल मीडिया पर यह मामला तूल पकड़ने के बाद दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि वे डिजाइन टीम से जांच करेंगे कि आखिर यह गलती किस वजह से हुई। वहीं, एक अन्य अज्ञात भाजपा नेता ने कहा कि पोस्टर के डिजाइन का काम आमतौर पर एक निजी एजेंसी को आउटसोर्स किया जाता है या पार्टी की सूचना प्रौद्योगिकी टीम द्वारा नियंत्रित किया जाता है। हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से पहले पोस्टरों की मंजूरी लेनी होती है।उन्होंने आगे कहा कि प्रक्रिया के अनुसार, भाजपा के पिछले कार्यक्रम या रैली की एक मूल तस्वीर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था, ऐसी तस्वीर के बजाय जिसका स्रोत पता नहीं है।दिल्ली में अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने झुग्गीवालों से संपर्क साधने और उन्हें मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने अथवा अरविंद केजरीवाल सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करने के लिए ‘झुग्गी सम्मान यात्रा’ शुरुआत की थी। 272 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब बस कुछ माह शेष बचे हैं। ऐसे में भाजपा ने जन-जन से जुड़ने के लिए के लिए अभी से प्रयास तेज कर दिए हैं।  बता दें कि 2012 में एमसीडी को तीन भागों – उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बांट दिया गया था। एनडीएमसी और एसडीएमसी में जहां 104-104 सीटें हैं, वहीं ईडीएमसी में 64 पार्षद हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from LatestMore posts in Latest »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *