Press "Enter" to skip to content

Twitter:भारत के पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए CEO,जानें उनका टैलेंट

दुनिया के सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म ट्विटर के नये सीईओ अब पराग अग्रवाल बन चुके हैं।पराग अग्रवाल अब तक कोई बहुत ज्यादा खबरों में नहीं रहे, मगर वह 10 साल से ट्विटर में काम कर रहे थे और चार साल से कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर भी थे।लेकिन जैक डोर्सी, मार्क जकरबर्ग या ईलॉन मस्क की तरह हाई प्रोफाइल नहीं हैं।who is Parag Agrawal the new CEO of Twitter - International news in Hindi -  ट्विटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से CEO तक का सफर... जानिए कौन हैं पराग अग्रवालभारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बन गए हैं।पराग अग्रवाल (37) ट्विटर के नए सीईओ बनते ही दुनिया की सबसे नामी कंपनियों का नेतृत्व कर रहे भारतीयों की सूची में एक और नाम शामिल हो गया है। पराग के ट्विटर सीईओ बनते ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, आईबीएम सीईओ अरविंद कृष्णा, मास्टरकार्ड सीईओ अजयपाल बंगा की तरह अब ट्विटर जैसी कंपनी की कमान भारतीय मूल के युवा के हाथों में आ गई हैजानकारी के अनुसार, पराग के सीईओ बनने पर ‘टेस्ला चीफ एलन मस्क’ ने ट्वीट कर भारतीय टैलेंट की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ है। स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक कोलिजन के ट्वीट पर एलन मस्क ने लिखा- भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ है।पराग अग्रवाल, जैक डोर्सी की जगह ले रहे हैं, क्योंकि उन्होने पद और कंपनी दोनों छोड़ने का ऐलान कर दिया हैं। ट्विटर के सीईओ पद से हटाए गए जैक डोर्सी, अब भारतीय को मिलेगी जिम्मेदारी

पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है। इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद पराग अग्रवाल ने अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘स्टैन्फर्ड यूनिवर्सिटी’ से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कीहैं।  उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट और याहू में इंटर्नशिप भी किया हैं। 2011 में उन्होंने ट्विटर में काम शुरू किया था। तब कंपनी में सिर्फ 1,000 कर्मचारी हुआ करते थे। पिछले साल के आखिर में कंपनी के 5,500 कर्मचारी थे।जिसके बाद  2017 में वह चीफ टेक्निकल ऑफिसर नियुक्त किए गए थे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *