मुजफ्फरपुर : इंडियन बैंक के अंचल कार्यालय, मुजफ्फरपुर में पेंशनर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में इंडियन बैंक के लगभग 50 पेंशनरों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता बैंक के अंचल प्रमुख रेशम लाल चराया ने की। उप अंचल प्रमुख रंजीत कुमार चौधरी ने सभी पेंशनरों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पेंशनर, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए हम सतत प्रतिबद्ध हैं।
गोष्ठी में वरिष्ठ प्रबंधक (आईटी) सतीश कुमार, प्रबंधक (विपणन) विवेक प्रकाश और सहायक प्रबंधक रौशन कुमार ने पेंशनरों को बैंक की नई योजनाओं, सरकारी योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग संबन्धित जानकारी प्रदान की। इस दौरान साइबर क्राइम, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग (इंडोसिस), नेट बैंकिंग से जुड़े सुरक्षा जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर पेंशनरों की कुछ समस्याओं का तुरंत निवारण किया गया और बची समस्याओं का भी जल्द से जल्द निबटारा करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में अंचल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक राज किशोर प्रसाद और वरिष्ठ प्रबंधक रचना कुमारी मौजूद थीं। पेंशनर समूह ने बैंक की इस पहल के प्रति अपना आभार प्रकट कर आयोजक मण्डल को धन्यवाद दिया।
Be First to Comment