दरभंगा : जैसे-जैसे 30 तारीख नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती जा रही है। सभी पार्टियों के कद्दावर नेता दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पहुंच कर अपने प्रत्याशी को चुनाव में जिताने के लिए जोर-आजमाइस कर रहे हैं।
इसी दौरान एनडीए के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी के पक्ष में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पहुंचे। यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। इसके बाद पत्रकारों से भी संवाद किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया से कहा कि भले की उप चुनाव में महागठबंधन टूटने की बात दिख रही है, भाजपा को ऐसा कुछ नही दिखाई दे रहा है। राजद और कांग्रेस अब भी अंदर ही अंदर एक हैं। सिर्फ भाजपा के वोट काटने के लिए तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दोने ने एक दूसरे के खिलाफ अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान में राजद ने उतारा भाजपा के वोट को काटने के लिए जबकि तारापुर में कांग्रेस ने भाजपा के वोट काटने के लिए उतारे हैं, ताकि भाजपा के वोट बंट जाए और दोनों सीटों पर महागठबंधन को फायदा हो सके ।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुशुश्वरस्थान में राजद ने केवल भाजपा का वोट काटने के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है ताकि कांग्रेस को फायदा मिले। यही हाल तारापुर में भी है। वहां कांग्रेस ने भाजपा के वोट को काटने के लिए अपना डमी उम्मीदवार राजद के खिलाफ उतारा है, ताकि भाजपा का वोट बंट जाए और राजद को इसका सीधा फायदा पहुंचे । उन्होंने राजद और कांग्रेस को एक ही बताया ।
Be First to Comment