Press "Enter" to skip to content

दरभंगा : आतंकी हमले से डरनेवाले नहीं हैं बिहारी : आरसीपी सिंह

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान उप चुनाव में अपने प्रत्याशी के समर्थन में लोगों को गोलबंद करने अपने चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे जदयू नेता सह केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जम्मू में बिहारियो पर हो रहे हमले पर दु:ख जताया है।

उन्होंने कहा कि पूरा भारत इस घटना से आहत जरूर है। लेकिन बिहारी डरनेवाले नहीं है। उन्होंने आतंकियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि निहत्थे बिहारियो को मार कर आतंकी पहलवान बनने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बिहारी अपने रोज़ी रोटी के लिए वहां गये हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहारी वहां जाकर जम्मू को आगे बढाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसी घटना को अंजाम देकर आतंकी बिहारियों को डराने की कोशिश के साथ कश्मीरियों और बिहारियों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, इसमें वे सफल नही हो सकते। सरकार एक एक आतंकवादी को उनके बिल से निकाल समाप्त करेगी और सरकार का यही काम भी है।

इसके अलावा उन्होंने कुसेस्वरस्थान में कई इलाके में जन जम्पर्क अभियान जारी रखा। उन्होंने लोगों से जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी के लिए वोट मांगा ।

चुनावी मुद्दे पर बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि यहां जलजमाव की समस्या है। यहां सड़कों को ऊंचा करने की जरूरत है। इसके अलावा जलनिकासी के सभी उपाय पर विचार किया जा रहा है, ताकि जल्द पानी की निकासी के बाद किसान अपनी खेती समय पर कर सकें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *