समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को अपनी राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत रेल रोको आंदोलन चलाया। मोर्चा से जुड़े हुए किसान नेताओं और किसानों ने दो नंबर प्लेटफार्म के पास रेल पटरी जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान उनका साफ तौर पर कहना था जिस तरह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने गाड़ियों से रौंद कर हत्या कर दी थी।
इसके खिलाफ आज पूरे भारत में किसान व किसान नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। अब ये सरकार आंदोलन को डरा धमका कर और किसानों को मौत के घाट उतार कर खत्म करना चाहती है। लेकिन, हम डरने वालों में से नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
Be First to Comment