बेतिया : बड़ी खबर नरकटियागंज के साठी थाना क्षेत्र से है। साठी थाना के कागजात में मर चुका व्यक्ति रामबहादुर राव अपने परिवार के साथ साठी थाने के कटहरी गांव पहुंचा।
उसे देखते ही गांव के लोग अचंभित रह गये। उसके पहुंचते ही गांव वालों का उसके यहां आने का सिलसिला शुरू हो गया।
इधर, मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को लगी तो पुलिस भी जांच में जुट गई। इसके बाद रविवार को अपनी पत्नी गुड्डी देवी उर्फ नीलम देवी और बेटे आकाश सिंह के साथ रामबहादुर राव ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया।
इधर, रामबहादुर राव के भाई विकाश सिंह ने बताया कि 2015 में मेरा भाई मेरे पास आया था। उस समय मेरा पैर टूटा हुआ था। इसके बाद मेरा भाई नहीं आया। पैर ठीक होने पर मैं अपने भाई के बारे में जानकारी लेने के लिए उसकी ससुराल पहुंचा तो वहां अपनी भाभी को विधवा के लिबास में देख अचंभित रह गया।
पूछने पर मेरी भाभी समेत उनके मायके वालों ने मुझे हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी। इसके बाद मैं साठी थाने में आवेदन लेकर पहुंचा तो साठी थाने का कार्य क्षेत्र नहीं होना बताकर मुझे रामनगर भेजा गया। वहां भी मुझे कार्य क्षेत्र नहीं होने की बात कह चलता कर दिया गया।
इसके बाद मैंने सीजीएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया। इसके बाद साठी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। वही, रामबहादुर राव और उसकी पत्नी का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ मना कर दिया।
साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि राम बहादुर राव के बयान को दर्ज कर लिया गया है। अभी उसे पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। इस मामले में वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए उसे सोमवार को न्यायालय में उपस्थित कराया जाएगा।
Be First to Comment