मधुबनी : अब जनता भी अपनी समस्याओं को लेकर मुखर हो चुकी है। वो इसके लिए जनप्रतिनिधियों को भी नहीं बख्स रही। कुछ ऐसा ही हुआ मधुबनी में। हालांकि, विधायक ने भी उन्हें वोट देने से मना कर दिया।
मामला बाबूबरही विधान सभा का है। यहां से जदयू विधायक मीणा कामत जीती हैं। वे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय कपिल देव कामत की पुत्रवधु हैं।
बताते चलें कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के लिए लोगों से मीणा कामत को जिताने की अपील की थी। इसके बाद वे चुनाव जीत गयीं। अब गुरुवार को जब वे गोट बाजार में दुर्गा पूजा देखने पहुंचीं तो लोगों ने उनसे विधान सभा क्षेत्र की खास्ताहाल सडकों के निर्माण की बात की।
इस पर विधायक मीणा कामत गुस्से से लाल हो गईं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं चाहिए तुमलोगों का वोट। इसके बाद तब जनता ने भी उन्हें जमकर खरी खोटी सुनायी।
जनता से विकास के सवाल पर विधायक मीणा कामत का सुर बदलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
Be First to Comment