मधुबनी : बिहार के मधुबनी में 49 सड़कों का सर्वे लेफ्ट हैबिटेशन मोबाइल एप से होगा। ये सड़के झंझारपुर, मधेपुर एवं लखनौर प्रखंडों में स्थित हैं। इन सड़को की सूची विधायक नीतीश मिश्रा ने उपलब्ध करवाकर विभाग को आवश्यक पहल करने को पत्र लिखा था। इस पर त्वरित संज्ञान के साथ एमएमजीएसवाई के नोडल पदाधिकारी कृष्ण प्रसाद ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता को सूची में दिए गए सभी 49 सड़कों का नियमानुसार सर्वे आईडी जेनरेट कर एमआईएस में अपलोड करने का आदेश दिया है।
इन 49 सड़कों के निर्माण करवाने के लिए उन्होंने ग्रामीण कार्ड विभाग दरभंगा एवं अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य अंचल मधुबनी के मुख्य अभियंता को भी कार्रवाई कराने के लिए निर्देशित किया है। कहा गया है कि जितनी जल्दी हो सके, काम शुरू करवाया जाए।
विधायक सह मंत्री ने बताया कि झंझारपुर प्रखंड सुखेत गोट टोल महादेव स्थान से विषौल तक जाने वाली पाथ, दलदल मुख्य सड़क से परवलपुर होते हुए नीम तक जाने वाली सड़क, महिनाथपुर में एनएच 27 से बोकू चौपाल के घर होते तेलियानी ढाला तक जाने वाली सड़क, झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत विदेश्वर स्थान भैरवस्थान मुख्य सड़क से गौरी शंकर मंदिर तक जाने वाली पथ सहित लखनौर, मधेपुर के विभिन्न 49 सड़क सूची में शामिल है।
नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार सरकार पूरे राज्य में सर्वे करा कर ग्रामीण सड़कों के कार्य पूरा करने का निर्णय लिया है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़कों का लेफ्ट हैबिटेशन सर्वे किया जा रहा है। इस कार्य के बाद इस इलाके के सभी बसावट का पक्का सड़क संपर्क होगा। उन्होंने कहा कि इससे आम आवाम की सुख सुविधा काफी बढ़ जाएगी।
Be First to Comment