पटना : राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा बिहार सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए तत्पर है। इसके लिए राजधानी पटना के साथ साथ सभी जिलों में भी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसे चलाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि पटना में पीली सिटी बसों में भी सीएनजी किट लगाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। परिवहन मंत्री शिला मंडल ने कहा कि बढ़ती प्रदूषण बड़ी समस्या बनती जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रदूषण कम करने के लिए लगातार पहल कर रही है। जल्द ही इस पर सरकार अमल करेगी और इसके अच्छे परिणाम भी सामने आने लगेंगे। इससे पहले मंत्री ने पटना स्थित ग्लैम बुटीक स्टूडियो का उद्घाटन किया।
Be First to Comment