हाजीपुर। वरिष्ठ राजद नेता शिवानंद तिवारी ने राजद सुप्रीमो तेजप्रताप यादव के बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि तेजप्रताप अब राजद में नहीं है। उन्होंने अपना नया संगठन बना लिया है।
उन्होंने तेज प्रताप यादव के लालू प्रसाद को बंधक बनाने वाले बयान को भी नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो से मेरी बात हुई है। उन्होंने खुद कहा है कि मुझे किसी ने बंधक नहीं बनाया है। मेरा इलाज चल रहा है। मैं स्वस्थ होते ही पटना आऊंगा।
शिवानंद तिवारी इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब गांधी, लोहिया और जयप्रकाश का नाम नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों गांधी जयंती के मौके पर 2 लाख से अधिक लोगों ने ट्विट कर नाथूराम गोडसे जिन्दाबाद के नारे लगाये और नीतीश कुमार मौन रहे, यह ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम की शुरुआत नीतीश कुमार गांधी जी का नाम लेकर करते हैं। देश मे नीतीश कुमार से ज्यादा कोई नेता गांधी जी नाम नहीं लेता है। मुख्यमंत्री की कुर्शी कैसे बचें रहे इसी फिराक में लगे रहते हैं। हम आज भी नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर हैं, हम दोनो एक साथ लोहिया विचार मंच से जुड़े रहे हैं।
Be First to Comment