Press "Enter" to skip to content

वैशाली : शिक्षा विभाग में वापस हुए शिक्षकों का स्वागत

वैशाली : शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के आदेश से शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय वापस हुए संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय कटरमाला के निवर्तमान संकुल समन्वयक शशि कुमार के सम्मान में संकुल के शिक्षकों ने सम्मान समारोह किया।

कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रहसा पूर्वी में हुआ। मौके पर इस संकुल के पूर्व समन्वयक अरविंद कुमार आर्य और मुकेश सावर्ण को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहसा पूर्वी की प्रधानाध्यापिका आभा कुमारी ने कहा कि संकुल समन्वयक के सहयोग से हम लोगों का अधिकतर काम आसानी से हो जा रहा था।

हम लोगों को प्रखंड कार्यालय जाने की जरूरत कम पड़ती थी । लेकिन इनके विद्यालय वापसी के बाद परेशानी बढ़ गई है। अब अनेक प्रकार की रिपोर्टिंग के लिए हमेसा 12 से 15 किलोमीटर दूर प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है।

बीआरपी कौशर परवेज खान और धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि निवर्तमान संकुल समन्वयक शशि कुमार काफी व्यवहार कुशल और मिलनसार हैं । इनका सहयोग समय-समय पर प्रखंड स्तरीय कार्यों में भी मिलता रहा है। कार्यक्रम में शशि कुमार सहित पूर्व समन्वयक अरविंद कुमार आर्य एवं मुकेश सावर्ण को शिक्षकों के द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि बीआरपी कौशर परवेज खान और धर्मेंद्र कुमार को प्रधानाध्यापिका आभा कुमारी और संगीता कुमारी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर निवर्तमान संकुल समन्वयक अशोक, अमरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार सहित प्रधानाध्यापक रामप्रवेश कुमार, अरविंद कुमार, दिनेश पासवान, विश्वमोहन कुमार , विकास कुमार, अतीश चंद्रा ,प्रीति कुमारी ,स्काउट मास्टर मथुरा प्रसाद ,कलीम आरपी , सुनील कुमार ,आशा कुमारी ,मेनका कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय धाने गोरौल के शिक्षक व संकुल समन्यवयक रह चुके मनोज कुमार के द्वारा किया गया ।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from FEATUREDMore posts in FEATURED »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »
More from VAISHALIMore posts in VAISHALI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *