सीवान : गुरुवार से नवरात्र शुरू होने वाला है। इस बार कोरोना गाइड लाइन्स में छूट के कारण दो वर्षों से वीरान पड़े पूजा पंडालों में फिर से रौनक लौट आयी है।
सीवान की बात की जाए तो सीवान के बस स्टैंड में 2 वर्षों से फीका पड़े दशहरा पूजा मेले में अब रौनक दिखनी शुरू हो गयी है। यह तस्वीर है बस स्टैंड में बन रहे गुजरात के मुनेश्वर मंदिर के रूप वाले पंडाल की।
इस पंडाल के अंदर मां का भव्य स्वरूप तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर कोरोना से बचने का संदेश भी दिया जा रहा है। छोटी-छोटी मूर्तियों के सहारे यह जानकारी लोगों को दी जाएगी।
आपको बता दें कि हर साल जब भी पंडाल बनता है और जब मूर्तियां बनाई जाती हैं तो इस पूजा समिति के लोग बंगाल के कारीगर बुलाते हैं।
Be First to Comment