छपरा : सारण जिले के युवकों ने मानवता की सेवा में बड़ा मुकाम हासिल किया है। इन्होंने सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक में रिकार्ड तोड़ रक्तदान किया है।
‘हे छपरा’ नामक एक नवगठित गैर सरकारी संस्था के बैनर तले युवकों ने 85 यूनिट रक्तदान किया है। इसके पूर्व आईटीबीपी और अन्य सैन्य बलों के द्वारा 70 यूनिट का रिकार्ड था, जिसे मंगलवार के दिन तोड़ते हुए युवाओं ने देर रात तक 85 यूनिट का नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन ब्लड बैंक की प्रभारी चिकित्सक डॉ किरण ओझा ने रक्तदाता की मां के साथ संयुक्त रूप से किया। साधारण व्यवस्था के बीच युवाओं का उत्साह चरम पर देखा गया। हंसते-खिलखिलाते युवाओं ने समाज को एक संदेश भी दिया है और जागरूकता भी फैलायी है।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रामइकबाल प्रसाद ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि बिना किसी तामझाम के इतने बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए ‘हे छपरा’ के सदस्यगण बधाई के पात्र हैं।
Be First to Comment