पटना : राजधानी पटना पहुंचते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को एक थका हुए मुख्यमंत्री करार दिया है।
इससे पहले दिल्ली से विमान से तेजस्वी प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर नीतीश कुमार पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की असलियत सामने रखी गयी है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को आड़ हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि नीति आयोग की रिपोर्ट के बारे में मुझे नहीं पता, यह सही नहीं है। कहा कि वे कैसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें उनके राज्य के बारे में नीति आयोग की रिपोर्ट के बारे में ही नहीं पता।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार अपराध है यह हकीकत है। उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था तो पूरी तरह से बदहाल है। बेरोजगारी की तो बात ही नहीं करें, इस मामले में यह पूरे देश का केंद्र बन चुका है।
बात करने के दौरान उन्होंने यहां तक कह डाला कि बिहार बर्बाद है क्योंकि यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। उन्होंने कहा कि सरकार के नेता मेरे ज्ञान पर सवाल उठाते हैं। यह बताएं कि बिहार देश में विकास के सबसे निचले पायदान पर क्यों है।
तेजस्वी इतने पर भी नहीं रूके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास कुछ बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं है। वह एक यह थके हुए मुख्यमंत्री है। उनसे बिहार नहीं संभल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार के लोगों के विकास के लिए नहीं, अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं।
Be First to Comment