बेतिया : लौरिया नगर पंचायत के सब्जी विक्रेताओं और ठेला वेंडरों सहित सभी छोटे दुकानदारों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे सभी वेंडरों और छोटे-छोटे दुकानदारों को चिह्नित कर प्रधानमंत्री स्व धन योजना से इन्हें 10-10 हजार रुपये के ऋण दिये जाएंगे।
यह योजना इन दुकानदारों को कर्जदारों से मुक्ति दिलाने और रोजगार को ठीक तरह से चलाने के लिए दिया जाएगा। लौरिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी वसंत कुमार ने बताया की लौरिया के छोटे छोटे व्यवसाईयों को चिह्नित करने का काम पूरा हो चुका है।
ऐसे व्यवसायियों को जल्द ही सरकारी जमीन में दुकान एलॉट कर अपनी दुकान चलाने के लिए आवंटित किया जाएगा, जहां ये अपना काम कर सकें और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
इन व्यवसाईयों को 10-10हजार रुपया प्रधानमंत्री स्व धन योजना से पैसा दिया जाएगा, ताकि वह साहूकारों से ज्यादा बयाज पर पैसा न लेकर कम ब्याज पर बैंक से पैसा लेकर समय पर ब्याज चुका सकें और अपना व्यवसाय चला सकें।
Be First to Comment