बगहा : पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज से गुरुवार को एक मृत नेपाली गैंडा का शव मिला। उक्त गैंडा नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से भटक कर नारायणी नदी में चला गया था। इस कारण उसकी मौत हो गयी।
गंडक बराज में गैंडा के मिलने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गैंडे के शव को पानी से निकाल लिया गया है।
सहायक वन संरक्षक अमिता राज ने बताया कि नेपाल के चितवन निकुंज से गंडक नदी के रास्ते पानी में बह कर आए मृत गैंडे की मौत पानी में अधिक समय रहने के कारण होने की आशंका है। हालांकि, सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
उन्होंने बताया कि एक गैंडा नदी में बह कर तिरहुत कैनाल के एक नंबर फटक में फंसा था। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया। वहां पर घंटों तक मशक्कत करने के बाद शावक गैंडे के शव को निकाल लिया गया है।
वीटीआर के वेटनरी डॉक्टर मनोज कुमार टोनी ने बताया कि हो सकता है कि गैंडा किसी ऊंच्े स्थान से फिसल कर नदी में गिर गया हो। गिरने के कारण उसे चोट आई हो और अत्यधिक समय तक पानी में रहने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई हो।
Be First to Comment