बेतिया। मझौलिया डीएसपी मुकुल परिमल पाण्डेय के नेतृत्व में पारसा में कोहड़ा नदी के पट पर की गई छापेमारी में चार ड्राम में रखे 8 सौ लीटर ्प्रिरट बरामद किया गया।
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी पकड़ में नहीं आए। क्षेत्रीय धंधेबाजों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है।
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ्प्रिरट किसका है, इसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
बताया जाता है कि इन दिनों मझौलिया पुलिस शराब कारोबारियों खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है। लगातार कारोबारी और माल की बरामदगी हो रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने मझौलिया गांव में छापेमारी कर दो धंधेबाजों और दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत चार लोगों को जेल भेजा गया। चारो मझौलिया गांव के है। जेल भेजे गए लोगों मझौलिया वार्ड 7 के 30 वर्षीय तारकेश्वर पटेल के पास से 450 एमएल का देशी शराब और वार्ड 1 के मुख्तार मियां के पास से 250 एमएल देशी दारू बरामद किया गया।
दोनों को ही जेल भेजा गया। इसके अलावा दो पियक्कड़ों को भी जेल भेजा गया। वार्ड नं.2 के बत्तीस वर्षीय दीपक राउत और वार्ड 1 के अड़तीस वर्षीय पप्पू साह शामिल है। धंधेबाज़ों और पियक्कड़ों की धर पकड़ से हड़कम्प मचा है।
Be First to Comment