मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी बाजार में बीते 29 जुलाई को स्वर्ण व्यवसायी गौरीशंकर ठाकुर की देर शाम हुई ह’त्या के मामले में पुलिस ने दो और अपरा’धियों को गिरफ्तार कर लिया। बिस्फी पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बेनीपट्टी के डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक दरभंगा जिला के दहौरा गांव निवासी आनन्द गिरि और दूसरा समस्तीपुर के सिंघिया बाजार निवासी चितरंजन गिरि है। दोनों अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
इस मामले में राजकुमार ठाकुर नाम का एक अपराधी पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ दो बाइक और मोबाइल भी जब्त की गयी है।
डीएसपी ने बताया कि इस कांड में शूटर सहित कुल सात से आठ लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है। अब स्थिति बिल्कुल सामने आ गई है। अन्य अपराधियों के साथ शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कांड का खुलासा करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
Be First to Comment