Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर : पुलिस ने हथि’यार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में बीते 23 अगस्त को एनएच-28 पर सुधा डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक व उनके चालक की ह’त्या और लू’ट मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस ह’त्याकांड और लू’ट कांड के वांछित अभियुक्त को दो अन्य अपरा’धियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मुफस्सिल थाने पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सुधा व्यवसाय ह’त्याकांड का वांछित अभियुक्त राम कुमार सिंह उर्फ छोटू मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्पूरीग्राम में अपने मामा के घर आया हुआ है। वह अपने गिरोह के सरगना कुख्यात अपराधी मनीष कुमार सिंह के जेल जाने के बाद एक नया गिरोह बनाने का प्रयास कर रहा है।

सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने वांछित अभियुक्त राम कुमार सिंह उर्फ छोटू को उसके मामा के कर्पूरी ग्राम स्थित घर के निकट छापेमारी करते हुए दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उसके अन्य दोनों साथियों की पहचान बिरजू सहनी एवं चुन्नू कुमार सिंह उर्फ ध्रुव कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से हथि’यार व कार’तूस भी बरामद किये गये हैं। हालंाकि, इस दौरान एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा।

सदर डीएसपी ने बताया है कि इन सभी अपरा’धकर्मियों का विभिन्न जिलों के कई थानों में पूर्व का आपरा’धिक इतिहास है। सभी अपराधी कई मामलों में वांछित भी हैं।

छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, सदर अंचल इंस्पेक्टर विक्रम अचार्य, मुफस्सिल थाना के कृष्ण चंद्र भारती, दलसिंहसराय थाना के नंदकिशोर यादव और मुफस्सिल थाना के परशुराम सिंह शामिल थे। अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद किए हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *