बगहा। गंडक के जलस्तर बढ़ने से कटाव और बाढ़ से जूझ रहे पीड़ितों को यूपी के राहत शिविर में शरण मिला है। बीते चार दिनों से बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवार को यूपी के शालिकपुर शिविर में शरणार्थी बनकर जीवन यापन कर रहे है।
अभी तक किसी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि इनकी सुध नहीं ली है। बिहार के बाढ़ पीड़ित यूपी सरकार के शिविर के भरोसे है। बिहार सरकार की ओर से राहत की राह देखते वे थक गए है। फिलहाल यूपी सरकार का राहत शिविर उनकी जिंदगी का सहारा है।
यूपी सरकार की ओर से बाढ़ शिविर में रहने, खाने और इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। यूपी-बिहार बॉर्डर पर बने राहत शिविर में सैकड़ों की संख्या में पश्चिम चंपारण के पिपरासी के बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए है। जबकि बिहार सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को सुविधा नहीं मिल रही है।
दुख की इस घड़ी में यूपी सरकार के अधिकारी राहत शिविर में लोगों को सहायता मुहैया करा रहे है। वहीं लोगों में बिहार सरकार के प्रति काफी आक्रोश है।
एक सप्ताह से कांटी टोला के 80 घर के परिवार सालिकपुर पुलिस चेक पोस्ट के पास यूपी सरकार के सहारे रह रहे है। लेकिन अभी तक बिहार सरकार के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि नजर नहीं आए है।
Be First to Comment