Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी : लगातार बारिश होने से नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि

सीतामढ़ी। जिले में लगातार हो रही बारिश से लखनदेई, बागमती और अधवारा समूह के नदियों में जलस्तर में वृद्धि से कई प्रखंड पानी में डूब गए है।

रीगा प्रखंड के रीगा बैरगनिया पथ के गणेशपुर बखरी गांव के मुख्य पथ की है जहां लचका के ऊपर से डेढ़ फीट पानी बह रहा है। जिसके कारण आने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है।

लखनदेई नदी की पुरानी धार नदी के पानी में वृद्धि होने से प्रतिवर्ष सड़क सबसे ज्यादा प्रभावित होती है।

वहीं लखनदेई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होन से सोनबरसा प्रखंड के दुलारपुर डायवर्सन पर तीन फीट पानी बहने से मेजरगंज-कन्हौली सड़क बाधित है।

सीतामढ़ी-सुरसंड मार्ग एनएच 104 पर कुम्मा समीप डायवर्जन पर पानी के बहाव से आवागमन बाधित है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *