ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। भगवान कृष्ण लड्डू गोपाल का जन्म वाले पर्व जन्माष्टी 30 अगस्त को है। जैसे-जैसे पर्व करीब आ रहा है। जन्माष्टी से जुड़े वस्तु की मांग बाजार में बढ़ रही है।
दो दिन बचने से बाजार में उफान आयेगा। दुकानों पर खरीदारों की हुजूम देखी जा रही है। भक्तों को मनमोहने के लिए रंग-बिरंगे खुबसूरत एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले मुकूट, वस्त्र एवं झुले से बाजार पट गया है। पीतल, रोल्डगोल्ड एवं लकड़ी के बने झुले बाजार में बिक रहे है।
इसबार छाता लगे नये खुबसूरत डिजाइन में लकड़ी के बने झूले बाजार में आये है। जिसकी कीमत हजार से 1000 से 1100 रुपये के बीच है। बाजार में 20 से 100 रुपये के बीच वाले मुकूट एवं वस्त्र की मांग अधिक है। बाजार की हालायत यह है कि जितना पैसा खर्च करो वैसा खुबसूरत सामान पायो की स्थिति बनी हुई है।
रेशम, सितारा, चमचमाते मोती, स्टोन, नग एवं जड़ी से बने वस्त्र भक्तों को खुब लुभा रहा है। नन्हें-मुन्नें के लिए लड्डूया गोपाल के रंग-बिरंगे वस्त्र सेट आये है। उत्तर प्रदेश के मथुरा से विभिन्न कम्पनियों के बने वस्त्र एवं झूला यहां के बाजार में बिक रही है। गत वर्ष कोरोना महामारी को लेकर व्यापार चौपट था। इसबार बेहतर होने की उम्मीद कारोबारी कर रहे है।
बाजार की हालायत यह है कि जितना पैसा खर्च करो वैसा खुबसूरत समाग्री पायो की स्थिति बनी हुई है। दो दिन बचने से मांग बाजार में उफान आयेगा। दुकानों पर खरीदारों की हुजूम देखी जा रही है। बाजार में जहां पीतल वाले झूला 1000 से 3500 रुपये, रोल्डगोल्ड के बने झूला 60 से 400 रुपये, पीतल, रोल्डगोल्ड , चीनी मिट्टी के बने लड्डूआ गोपाल 60 से 1600 रुपये रुपये कीमत है। मुकूट 10 से 400 रुपये, वस्त्र 10 से लेकर 300 रुपये, मुरली 10 से 40 रुपये एवं मोर पंख 10 रुपये पीस की दर से बिक्री हो रही है। नन्हें-मुन्नें के लिए लड्डूया गोपाल के रंग-बिरंगे वस्त्र सेट 250 से 700 रुपये के बीच बिक रहे है।
शहर के प्रमुख बाजार सरैयागंज में पूजा समाग्री बेचने वाले इन वस्तुओं की बिक्री कर रहे है। सरैयागंज में यूबी टावर के पास जय भोले पूजा भंडार के प्रमोद कुमार ने बताया कि आज और कल लड्डूया गोपाल के विभिन्न वस्तुओं की मांग होगी। गत वर्ष कोरोना महामारी को लेकर व्यापार चौपट था। इसबार बेहतर होने की उम्मीद है।
Be First to Comment