नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में भारतीय डाक विभाग मुजफ्फरपुर प्रमंडल की ओर से शाही लीची और सुजनी कढ़ाई पर विशेष आवरण का विमोचन चीफ पोस्टमास्टर जनरल कर्नल जलेश्वर कहार, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के निदेशक एचडी पांडे और एसएसपी जयंतकांत ने किया।
इस मौके पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि शाही लीची और सुजनी कढ़ाई ने मुजफ्फरपुर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। जीआई टैग लगने के बाद इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मुजफ्फरपुर की लीची प्रसिद्ध है। इसे लीची शहर के रूप में जाना जाता है। इसी कड़ी में डाक विभाग ने इस पहचान को आगे बढ़ाते हुए शाही लीची एवं सुजनी कढ़ाई पर विशेष आवरण के माध्यम से इसको और व्यापक पहचान दिलाने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर डाक प्रमंडल अपने उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से पूरे भारत में एक विशिष्ट पहचान बनायी है, जो यह दर्शाता है कि यहां के डाक पदाधिकारी एवं कर्मचारी लगन और इमानदारी से कार्यों का निष्पादन करते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के निदेशक एचडी पांडे ने कहा कि लीची का इतिहास काफी पुराना है और 17 मी सदी में लीची चाइना से भारत में आया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के मोरखंडी गांव में लीची का पेड़ आज भी 200 वर्ष पुराना मौजूद है। उन्होंने कहा कि ऐसे तो विश्व के कई जगहों में लीची का उत्पादन होता है, लेकिन मुजफ्फरपुर की लीची का स्वाद एक विशिष्ट स्थान रखता है। मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद उत्कृष्ट है। मुजफ्फरपुर से लीची का निर्यात पूरे विश्व में होता है जिसको देखते हुए भारत के दूसरे शहरों में भी लीची उत्पादन का काम शुरू हुआ है।
दक्षिण भारत में भी कई शहरों में लीची की कई प्रजातियां की खेती की जा रही है। उन्होंने कहा कि लीची अनुसंधान केंद्र निरंतर वैज्ञानिक पद्धति से नई प्रजाति के लीची पर निरंतर अनुसंधान जारी रखे हुए है। मुजफ्फरपुर के लीची किसानों को सेमिनार के माध्यम से समय-समय पर लीची से संबंधित जानकारी देते हुए नई तकनीकी के माध्यम से लीची का पैदावार बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से मिट्टी की जांच, समय पर उनकी सिंचाई, कटाई के साथ हैं, उनके पूर्ण देखभाल की जानकारी देता है। इसकी वजह से लीची की उत्पादकता में काफी बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने बताया कि को सेमिनार, मिट्टी की जांच, के माध्यम से इसके उत्पादकता को बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने डाक विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि डाक विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम से लीची के उत्पादन एवं इसके निर्यात को नया बढ़ावा मिलने के साथ मुजफ्फरपुर की लीची का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक हो सकेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तरी प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर के डाक निदेशक शंकर प्रसाद ने कहा कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के विशेष आवरण का विमोचन पूरे भारतवर्ष में डाक विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजनों से उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि डाक विभाग, मुजफ्फरपुर प्रमंडल विशेषकर कोरोना महामारी के कठिन दौर में में अपनी सेवाओं जैसे एइपीएस, मेल सेवा, दवाइयों एवं अन्य उपकरणों का ससमय वितरण, डीबीटी भुगतान जैसे अति आवश्यक सेवाओं के माध्यम से जन-जन तक अपनी पहुंच बनायी है। इसके ल्ि मुजफ्फरपुर डाक प्रमंडल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर, जयंत कांत ने कहा कि डाक विभाग की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक है। डाक विभाग भारत सरकार की ऐसी संस्था है जिसकी पहचान और विश्वास आम जनों में काफी है। उन्होंने कहा कि जिस जमाने में इंटरनेट और मोबाइल नहीं था, उस समय एक साधारण पोस्टकार्ड के माध्यम से भी आमजन एक दूसरे तक संवादों का संचार करते थे।ञ एक साधारण पत्र भी अपने गंतव्य तक समय से पहुंच जाता था । उन्होंने कहा कि बदलते समय में डाक विभाग का स्वरूप जरूर बदला है, परंतु विभाग की सेवाएं अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए है तथा बदलते स्वरूप में भी डाक विभाग जन आकांक्षाओं पर खरा उतर रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए “धीरज की पाठशाला” के सीईओ धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि डाक विभाग ने अपनी कार्यशैली में काफी बदलाव किया है। बदलते जमाने की जरूरत को भी डाक विभाग पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि आधार, पासपोर्ट, कैश ऑन डिलीवरी जैसे अनेक सेवाओं के साथ ही डोर स्टेप बैंकिंग के माध्यम से डाक विभाग जन-जन तक अपनी सेवाओं को पहुंचा रहा है।
अतिथियों का स्वागत सहायक डाक अधीक्षक, मुख्यालय, एनके साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवर डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सुजनी महिला जीवन फाउंडेशन की संजू देवी, नॉर्थ बिहार फिलाटेलिक सोसायटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर, प्रवर डाकपाल श्री पवन कुमार सहायक, सहायक डाक अधीक्षक पूर्वी, नटवरलाल, सहायक डाक अधीक्षक पश्चिमी राजेश कुमार,अधीक्षक रेल डाक सेवा अमरेश कुमार,सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय आशुतोष नारायण राव, डाक निरीक्षक आशुतोष आदित्य, रविंद्र चंद्र, अमित कुमार चौधरी, शिकायत निरीक्षक सुभाष कुमार, जनसंपर्क निरीक्षक प्रेरित कुमार, अजय कुमार श्री शिव शक्ति सहित विभाग के सैकड़ों कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Be First to Comment