गोरौल(वैशाली)। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 22 पर शुक्रवार की देर रात मुस्तफापुर हरसेर गांव के निकट धर्मकांटा के पास सड़क दुघर्टना में एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौ’त हो गयी। उसकी माँ बुरी तरह जख्मी हो गयी।
बच्ची की की पहचान थाना क्षेत्र के हरशेर गांव निवासी रंजीत महतो की 14 वर्षीय पुत्री गायत्री कुमारी के रूप में की गई है। मां पुतुल देवी भी बुरी तरह जख्मी हो गयी है। बताया गया है कि बच्ची और उसकी मां देर रात दवा खरीदने के लिये सड़क पार कर रही थी कि हाजीपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बच्ची को रौंदते हुए उसकी मां को भी जख्मी कर दिया।
स्थानीय लोगो ने जख्मी पुतुल को पीएचसी गोरौल में भर्ती कराया। साथ ही मृतिका गायत्री का शव सड़क पर रखकर आवागमन को पूर्णत बाधित कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। साथ ही प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे थे। उनका कहना था कि धर्मकांटा के पास दर्जनों ट्रक राशन लोड करके बीच सड़क पर खड़ा रहता है और यही से राशन कालाबाजारी की सेटिंग की जाती है।
24 घण्टे ट्रकों के खड़े रहने के कारण पीछे से आने बाली गाड़ियों को सड़क पूर्णत दिखाई नही देता है। इससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय पुलिस थोड़ा बहुत रुपये के खातिर लोगो के जान से खिलवाड़ कर रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग तो कर ही रहे थे साथ ही सड़क पर लगे दर्जनों गाड़ियों को खदेड़ने की भी मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि जबसे धर्मकांटा खुला है तबसे यहां दुर्घटना होते रहता है।
एफसीआई के गेंहू,चावल का कालाबाजारी यही से होती है ।घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक विकास कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुचे । ग्रामीणों को समझने बुझाने का हर संभव प्रयास कर रहे थे , लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनकी एक न सुनी।
उसके बाद अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार ,उपमुखिया तरन्नुम प्रवीण ने घटना स्थल पर पहुचकर लोगो से वादा किया कि जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दे दी जायेगी। इसके वाद ग्रामीण शांत हुय और यातायात चालू कराया गया।उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। ट्रक की भी पुलिस ने जप्त कर लिया है,लेकिन ट्रक के चालक भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है।
Be First to Comment