Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : कोरोना से मौत वाले 361 आवेदनों को जांच के लिए भेजा प्रखंडों में

ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। जिले में कोरोना से मौत होने के बाद सरकारी लाभ के दिये गये आश्रितों के प्राप्त 361 आवेदनों को जांच के लिए विभिन्न प्रखंड मुख्यालय को भेजा गया है।

प्रखंड मुख्यालय द्वारा आवेदन में दिये गये पत्ते एवं मोबाइल नम्बर से कर्मचारी जांच में जुटे है। कई आवेदन में मिले है जो मौत मुजफ्फरपुर में हुई। लेकिन पता जिले से बाहर का दिया गया है। वैसे आवेदन को वहां से स्थानांतरण कर उस जिले को भेज दिया जा रहा है।


बिहार सरकार 4 लाख रुपये परिजनों को अनुदान दे रही है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार को अब तक 639 मृतक के आश्रितों की सूची मिली है। जिसमें 49 मृतक के परिजनों के खाते में राशि भेज दी गयी है। 512 आवेदकों के खाते में पैसा भेजना है। प्रखंड से जांच प्रतिवेदन आते ही अनुदान की राशि आवेदकों के खाते में होगा। आपदा विभाग अनुदान राशि देने के लिए कागजी काम में जुटी हुई है।


कोरोना से लाभ लेने के लिए जिलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधक कार्यालय में भी कई लोग कागजात जमा कर रहे है। ऐसे जमा कागजात को जांच के लिए जिला स्वास्थ्य समिति सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर के पास भेज दिया जाता है। समिति से जांच के उपरांत आपदा विभाग के पास राशि देने के लिए आवेदन आता है।


जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र सह कार्यालय प्रकोष्ठ के अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार ने बताया कि 7 अगस्त को 308 एवं 12 अगस्त को 53 आवेदन जांच के लिए प्रखंड मुख्यालय को भेजा गया है। जिसमें मुशहरी प्रखंड को 231, मोतीपुर प्रखंड 11, मड़वन प्रखंड 5, कुढ़नी प्रखंड 21, कांटी प्रखंड 13, बोचहा प्रखंड 4 कटरा प्रखंड 13, औराई प्रखंड 12, सकरा प्रखंड 11 मुरौल प्रखंड 3, मीनापुर प्रखंड 5, पारू प्रखंड 11, सरैया प्रखंड 14, गायघाट प्रखंड 5, बंदरा प्रखंड 2, साहेबगंज प्रखंड 1 आवेदन जांच के लिए भेजा गया है।

आपदा विभाग ने इसके पूर्व कोरोना से मौत वाले 196 आश्रितों को 22 मई 21 को अनुदान राशि दिया है। अनुदान राशि आश्रितों के खाते में भेजा गया है।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *