दरभंगा जिले के केवटी थाने के परसा गांव में बीती रात एक परिवार को झाड़ी में एक नवजात बच्चा लावारिश हालत में पड़ा मिला। परिवार ने बच्चे को आशीर्वाद मान कर गोद ले लिया। परिवार बड़ा खुश था।
हालांकि, परिवार के लोगों की खुशी उस वक्त काफुर हो गई, जब जिले से चाइल्ड लाइन के लोग उसके घर पहुंच गये और बच्चे की मांग करने लगे। महिला ने बच्चे को देने से मना कर दिया।
इसके बाद काफी समझाने-बुझाने और कानून का डर दिखाने के बाद उसने बच्चा चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। इसके बाद चिकित्सकीय जांच के बाद उसे सीसीडब्ल्यू को सौंप दिया गया।
बच्चे को खोज निकालने वाली महिला ने बताया कि परिवार के लोग सोने जा रहे थे। तभी उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो बच्चा लावारिश हाल में पड़ा था। इसके बाद उसे उठाकर अपने घर ले आयी।
इसके बाद भगवान का सुक्रिया भी किया कि उसे चार बेटियां ही हैं। भगवान ने बेटा दे दिया। पूरा परिवार बहुत खुश था। हमने उसे पालने का और बेटे की तरह रखने का मन भी बना लिया था।
महिला ने बताया कि हम बच्चे को चाइल्ड लाइन को नहीं देना चाहते थे। लेकिन, अब क्या करें कानून को देखते हुए बच्चा पुलिस के हवाले करना पड़ा। उसने कहा कि अगर कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे बच्चा मिल जाता है तो उसे वह अब भी पालना चाहती है।
Be First to Comment