Press "Enter" to skip to content

मधुबनी : डा’का कांड के फरार चार अभि’युक्तों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

मधुबनी के जयनगर थाना क्षेत्र में डा’क कांड के फरार चार अभि’युक्तों के घर पुलिस ने मंगलवार को इस्तेहार चिपकाया।

बताते चलें कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी मुख्य बाजार में व्यवसायी संतोष मुरारका के घर बीते 2 फरवरी की देर शाम पिस्ट’ल से लैस दर्जनभर से ज्यादा अपरा’धियों ने घावा बोलकर सात लाख रुपये की संपत्ति लू’ट ली थी।

इसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 40 /2021 दर्ज करते हुए कार्यबाई कर 6 अभियु’क्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा । वहीँ जयनगर थाना क्षेत्र के कुआर गांव निवासी प्रमोद सिंह ,प्रमोद ठाकुर ,शिव यादव ,आनन्द सिह और कलुआही थाना क्षेत्र के किसन सिंह उर्फ कन्हैया सिंह नव टोल कलुआही थाना क्षेत्र निवासी आज तक फरार हैं।

इन सभी के घर पर कोर्ट के निर्देश पर एसआई सुरेश प्रसाद व एसआई अरबिंद कुमार ने इस्तेहार चिपका दिया है। अब पुलिस कोर्ट के आदेश पर सभी अभियुक्तों के घर की कुर्की जप्ती करेगी ।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *