मुजफ्फरपुर। सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक श्री नीलमणि ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में पदाधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बदौलत मंडल में बेहतर कार्य हुये हैं।
वहीं पिछले वर्ष की तुलना में इसबार आवक रैकों की संख्या में 25.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंडल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में सोनपुर मंडल में 0.871 मिलियन टन माल का लदान किया गया , जो विगत वर्ष के संगत अवधि की तुलना में 4.9 प्रतिशत अधिक है ।
” बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ” की सक्रियता से जनवरी 2021 से जुलाई 2021 तक की अवधि में मक्का, पोल्ट्री फीड , गेहूं आदि के लगभग 313 रेक का लदान किया गया ।
जनवरी 2021 से जुलाई 2021 तक की अवधि में सोनपुर मंडल के और 03 गुड्स शेड में ” राउन्ड द क्लॉक” कार्य प्रारंभ किया गया है । इस प्रकार अब तक सोनपुर मंडल के 07 गुड्स शेड में “ राउन्ड द क्लॉक ” कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में आवक रेको की संख्या 1534 रही जो विगत वर्ष के संगत अवधि की तुलना में 25.74 प्रतिशत अधिक है । चालू वित्तीय वर्ष में ट्रेन इंटरचेन्ज की संख्या 20170 रही जो विगत वर्ष के संगत अवधि की तुलना में 29.8 प्रतिशत अधिक है ।
चालू वित्तीय वर्ष में वैगन इटरचेन्ज लगभग 10 लाख रहा जो विगत वर्ष के संगत अवधि की तुलना में 27.3 प्रतिशत अधिक है ।
Be First to Comment