मुज़फ्फरपुर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुज़फ्फरपुर जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। राजकीय रेल थाना एवं रेलवे सुरक्षा बल प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन की बोगी तक नजर रखेगी।
डाॅग स्क्वायड 16 अगस्त तक तैनात किया गया है। मुज़फ्फरपुर जंक्शन के सभा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित बैठक में स्टेशन निदेशक मनोज कुमार ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के कई बिन्दुओं पर चर्चा की।
स्टेशन पर संदिग्घ व्यक्ति नजर आने पर उसकी पूछताछ और जांच करने को कहा। इसके साथ ही प्लेटफार्म, बोगी एवं परिसर में कोई भी लावारिस वस्तु एवं समान नजर पड़ने पर सघन जांच की जाये। स्टेशन पर लगे कैमरे की निगरानी रखे।
स्टेशन पर एसएसबी से लाया गया स्क्वायड डाॅग से पार्सल घर, सामान्य टिकट घर, स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म पर घुमाया गया। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर रखे गये समान एवं खडी बोगी की भी जांच की गयी। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर गार्ड बक्स को एक जगह रखने को कहा गया।
15 अगस्त को स्टेशन परिसर एवं स्टेशन निदेशक कार्यालय में स्टेशन निदेशक मनोज कुमार झंडातोलन करेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है।
बैठक में स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह, आरपीएपफ निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा, यातायात निरीक्षक आरके शर्मा, डीसीआई धनंजय सिंह, उप स्टेशन अधीक्षक राज कुमार, लोको निरीक्षक पीके शाही, स्वास्थ्य निरीक्षक विपिन कुमार,जीआरपी अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू आदि शामिल थे।
Be First to Comment