मुजफ्फरपुर। खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन पर 11 अगस्त को खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर रेल द्वारा मंच तैयार किया गया। इसके लिए खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन को रंगाई-पुताई कर नई दुल्हन के तरह सजाया गया है।
स्टेशन को इनदिनों पूरी तरह चमाचम किया गया है। स्थानीय अधिकारी से लेकर सोनपुर रेल मंडल के अधिकारी तक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे है। उच्च अधिकारी मंच का जायजा विडियो कांफ्रेंसिंग से जरिये ले रहे हैं।
कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, सीनियर डीएनथ्री मन्टू कुमार, सीनियर डीएसटीई आदि ने खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने बन रहे मंच का जायजा लिया। इसके आसपास वाले इलाका भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री का आगमन होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अधिकारी तौर पर अभी तक कोई सूचना नहीं है।
शहादत दिवस कार्यक्रम में उजियापुर एमपी प्रिंस राज, राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, विधायक महेश्वरी हजारी आदि उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन निदेशक मनोज कूुमार, यातायात निरीक्षक समस्तीपुर के अखिलेश कुमार ठाकुर, यातायात निरीक्षक मुजफ्फरपुर के नवीन कुमार सिंह, कर्पूरीग्राम स्टेशन अधीक्षक अरविंद राय, पूसा स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
हालांकि जब रेल राज्य मंत्री के बारे में सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम से जब संवाददाता आठ बजे रात्रि में मोबाइल पर बात करना चाहा तो घंटी बजती रही उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।
Be First to Comment