यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बेतिया शाखा के लोन डिफाउल्टर चंद्रशेखर राम को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। लोन समय पर नहीं चुकाने के कारण बैंक द्वारा पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट के तहत पश्चिम चंपारण के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को सुबह के समय गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त को पैसे न जमा करने की हालत में 180 दिनों तक जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को 180 दिनों के अंदर बकाया रकम जमा करने को भी कहा गया है। उक्त मामले मे हुई त्वरित कार्रवाई, बैंक ऋण डिफाउल्टरों के लिये एक संदेश भी है की बैंक ऋण की देनदारी का भुगतान समय से करें।
उक्त मामले मे हुई त्वरित कार्रवाई, बैंक ऋण डिफाउल्टरों के लिये एक संदेश भी है की बैंक ऋण की देनदारी का भुगतान समय से करें।
Be First to Comment