मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र में हुर्राहि गांव में पति ने पत्नी के साथ बार-बार मारपीट की। इससे पत्नी बीमार रहने लगी। इसके बाद पति ने ऑटो पर बैठकर पत्नी को कौआहा गांव स्थित उसके मायके भेज दिया। महिला के पित गरीबी के कारण उसका इलाज कराने में सक्षम नहीं है।
महिला का इलाज करवाने के लिए बार-बार बुलाने पर भी पति रंजीत कुमार नहीं आ रहा है। इससे आजिज आकर महिला के पिता ने उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी के साथ दहेज के लिए बार-बार मारपीट की जाती थी।
महिला के पिता श्याम सुंदर राउत ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी। इसके लिए उन्हें जमीन भी बेचनी पड़ी थी। शादी के बाद से ही रंजीत उनकी बेटी को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहा था।
दहेज के लिए उसके साथ बराबर मारपीट भी की जाती थी। इससे अमृता गंभीर रूप से बीमार हो गई। इसके बाद पति ने उसे जबरन ऑटो में बिठाकर मायके भेज दिया। अब वे लोग गरीबी के कारण उसका इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं।
Be First to Comment