मुजफ्फरपुर। इंडियन बैंक की कन्हौली शाखा में मंगलवार को बैंक के 115वें स्थापना दिवस के मौके पर ग्राहकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुजफ्फरपुर के अंचल प्रबंधक रेशम लाल चराया ने किया। शिविर में लगभग 50 ग्राहकों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।
अंचल प्रबंधक ने ग्राहकों, बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य में ही तेज दिमाग का वास होता है। मौके पर उप अंचल प्रबंधक रंजीत कुमार चौधरी, अंचल के सुरक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा, मुख्य प्रबंधक सह कन्हौली शाखा प्रबंधक शिव कुमार झा,वरीय प्रबंधक एचआर श्रेतांग रमण आदि ग्राहक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉक्टर डीपी ठाकुर ने ग्राहकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अंचल प्रबंधक रेशम लाल चराया ने बताया कि बैंक की स्थापना के साथ ही देश की आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है।
Be First to Comment