बिहार में कई शहरों का अधिकत’म ताप’मान चार से पांच डिग्री तक नीचे आया है। पटना का अधि’तकम ताप’मान पिछले 24 घंटों में तीन डिग्री नीचे आया। दिन भर कोहरा छाया रहा। अधि’कतम तापमान 20 डिग्री सेल्सिय’स रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम ताप’मान सा’मान्य से ऊपर रहा और यह 14.6 डिग्री दर्ज किया गया। सूबे के कई शहरों का अधिक’तम और न्यूनतम ताप’मान का अंतर काफी कम हो गया।
सूबे में सबसे ठंडा गया रहा जहां न्यून’तम पारा 10.4 डिग्री सेल्सि’यस रहा। अधितकम तापमा’न 27 डिग्री दर्ज किया गया भाग’लपुर में भी दिनभर ठिठुरन भरी ठंड रही। यहां पारा सामान्य से छह डिग्री नीचे 19.7 डिग्री पर पहुंच गया। पूर्णिया में अधि’कतम पारा 19.8 जबकि न्यून’तम 10.8 डिग्री दर्ज किया गया। इधर राजधा’नी सहित सूबे में घने कोहरे ने जनजीवन पर भारी असर डाला है। खा’सतौर से विमान सेवा’एं बुरी तरह प्रभा’वित हुई हैं। पटना सहित सूबे के कई शहरों में दिन भर सूरज के दर्शन नहीं हुए और लोगों ने ठि’ठुरन भरी ठंड मह’सूस की। घने को’हरे की वजह से पटना और गया सहित कई जिलों में विजि’बिलिटी का स्तर 100 मीटर तक पहुंच गया।
पटना में सुबह नौ बजे तक 100 मीटर की ही दृश्य’ता रही। दोपहर 12 बजे के बाद विजिबि’लिटी का स्तर 1000 मीटर के पार गया, जिसके बाद पहला वि’मान 12 बजक’र 10 मिनट पर उतर सका। पूरे दिन पटना एयरपोर्ट पर यात्रि’यों की भारी फ’जीहत रही। एयर’पोर्ट के बाहर मेले सा नजारा रहा। पट’ना के कई विमा’न अधिक’तम पांच घंटे की देरी से उतरे।
मौसमविदों की माने तो अभी मौस’म में किसी प्रकार के सुधार के आ’सार नहीं हैं और पारे की स्थि’ति ऐसी ही बनी रहेगी। सूबे में उत्तर पश्चिमी हवा कनक’नी लेकर आ रही है। धुंध और कोहरे की वजह से अधिक’तम ताप’मान नीचे आएगा, जबकि न्यून’तम पारा अभी सा’मान्य से ऊपर रहेगा।
एक और पश्चिमी वि’क्षोभ हो रहा सक्रिय
इधर 11 दिस’म्बर को पर्व’तीय इलाकों में एक और पश्चिमी विक्षोभ स’क्रिय होने के आसार हैं। इसके एक दो-दिनों बाद मैदानी इलाकों में और कन’कनी बढ़ेगी। पूर्वानु’मान के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों में पटना का न्यू’नतम पारा 10 डिग्री से नीचे आ सक’ता है।
Be First to Comment