Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश ने ‘लॉ एंड आर्डर’ को लेक’र आ’ला अधिका’रियों संग की अह’म बैठक, कहा- अपरा’धियों में कानू’न का भय पैदा करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पु’लिस राज्य पुलिस मुख्या’लय के आला अधि’कारियों समेत सभी जिलों के एसपी से दो टूक कहा है कि हर हाल में अपराध पर काबू रखें और कानून व्यव’स्था बनाए रखें। वह शनि’वार को राज्य में अपराध नियंत्रण और कानून व्य’वस्था की स्थिति की समी’क्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अपरा’धियों में कानून का भय पैदा करें। सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती और बढ़ाएं। वरीय अधि’कारी स्वयं भी गश्ती पर निकलें। उन्होंने हि’दायद दी कि किसी भी स्तर पर किसी तरह की लाप’रवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री ने शनि’वार को पहली समीक्षा बैठक राज्य की विधि-व्यव’स्था को लेकर की। एक अणे मार्ग में हुई समी’क्षा बैठक में उन्होंने पलिस के आला’धिकारियों को कई निर्देश दिये। कहा कि आप सभी मुस्तैदी से काम करें। कोताही बरतने और गड़बड़ी करने वाले अधिका’रियों एवं कर्मियों को चिह्नित उन पर सख्त कार्रवाई करें। आगे कहा कि प्रत्येक थाने में स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री के लिए रिवा’ल्विंग फंड की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। ऐसा सिस्’टम बनाएं कि थाने के अकाउंट में हमेशा राशि उपलब्ध रहे। प्रत्येक थाने में महि’लाओं के लिए महिला शौचालय एवं स्नाना’गार की समुचित व्यवस्था रखें। सभी थानों में आगंतुकों के लिये कक्ष की समुचित व्यव’स्था रखें। सभी थानों में लैंडला’इन फोन की व्यवस्था का नियमित रख रखाव हो। विशे’ष शाखा को और सुदृढ़ करें। ताकि सही सूचना और तेजी से मिले। खुफिया तंत्र के मजबूत रहने से क्राइ’म कंट्रोल में सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख शहरों में सीसीटीवी स्था’पना एवं कॉल सेंटर/हेल्पलाइन की व्यवस्था सुनि’श्चित करें। सभी जोन में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयो’गशाला का क्रियान्’वयन सुचारू रूप से हो। यह भी कहा कि साइबर अप’राध पर नियंत्रण के लिये सभी जरूरी कदम उठायें।

अपराध वृद्धि वा’ले थानों की गहन समीक्षा हुई
समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानि’देशक सीआईडी विनय कुमार ने विधि व्यवस्था की समीक्षा से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया। प्रस्तुती’करण में थानावार, जिलावार, रेंजवार-क्राइम, डकैती/लूट, मर्डर, दुष्क्रम, चारी, वाहन चोरी, एससीएसटी के विरुद्घ अपरा’ध तथा अपराध के अन्य कारकों की विस्तृत जा’नकारी दी। अपराध वृद्घि वाले थानाध्यक्षों के विरु’द्ध की गई कार्रवाई एवं अत्यधिक कांड वाले शीर्ष अनु’मंडलों की भी जानकारी दी गई। प्रस्तु’तीकरण में अपराध कांडों की जिलावार तुलना’त्मक विवरणी भी प्रस्तुत की गई। अप’राध वृद्धि वाले थानों की भी गहन समीक्षा के साथ-साथ कार्रवाई’यों के संबंध में भी जान’कारी दी गई।

मुख्य’मंत्री के प्रमुख निर्देश :
1. किसी भी स्तर पर लाप’रवाही में तत्काल कार्रवाई
2. अपरा’धियों में कानून का भय पैदा करें
3. सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती और बढ़ायें
3. खुफि’या तंत्र को और सृदढ़ करें, ताकि सही सू’चना और तेजी से मिल सके
5. प्रमुख शहरों में सीसीटीवी व कॉल सेंटर/हेल्प लाईन की’ व्यवस्था सुनिश्चित करें

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliceMore posts in Police »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *