MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : कोरो’ना संक्र’मण के कारण देश भर में हुए लॉकडाउन के कारण दूध के साथ ही उत्पादों की बिक्री में भारी गि’रावट देखी गई है. इन सबके बाव’जूद मुजफ्फरपुर डेयरी ने दुर्गा पूजा और दीपावली पर्व के दौरान अपना बेह’तर प्रद’र्शन देते हुए शहरवासियों को दूध और दुग्ध उत्पा’दनों की कोई क’मी नहीं होने दी थी. इसी तरह छठ महापर्व के दौरान भी मुजफ्फरपुर तिमुल ने घो’षणा की है की शहरवासियों को दूध और दुग्ध उत्पादकों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
मुजफ्फरपुर के साथ ही सीतामढ़ी, शिवहर, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण और पश्चिमी चम्पारण में भी दूध और दुग्ध उत्पादों की कोई क’मी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां यु’द्धस्तर पर पूरी कर ली गई हैं. मुजफ्फरपुर न्यूज़ से बातचीत करते हुए मुजफ्फरपुर डेयरी के प्रबंध निदेशक एच एन सिंह ने कहा की-तिमुल मुजफ्फरपुर डेयरी द्वारा सभी पर्व त्योहारों की तरह इस छठ पूजा में भी छठ व्र’तियों एवं अपने सम्मानित उपभोक्ताओं के लिए 7 लाख लीटर दूध की व्यवस्था एवं आपू’र्ति की योजना है, जो गत वर्ष से 20% अधिक है साथ ही पर्याप्त मात्रा में डिब्बा बंद सुधा का दूध उत्पाद यथा पनीर भी मिठाईयां इत्यादि भी भरपूर मात्रा में बाजार में उपलब्ध कराई जा रही है.
Be First to Comment