पटना : बिहार में एनडीए की सरकार बनने को लेकर सुगबुगाहट अब तेज हो गई है. इस बीच सीएम और डिप्टी सीएम के नाम को लेकर भी तस्वीर लगभग साफ हो गई है. सीएम के रूप में जहां नीतीश कुमार की ताजपोशी का आज औपचारिक ऐलान किया जायेगा। तो वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम को लेकर भी लगातार चल रहा सस्पेंस लगभग समाप्त हो गया है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस बार भी बिहार में डिप्टी सीएम का पद बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी के नाम ही जाएगा, और सुशील कुमार मोदी ही बीजेपी के विधान मंडल दल के नेता बनेंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विधानमंडल दल की बैठक के दौरान सुशील कुमार मोदी के नाम पर मुहर लगेगी और इसके बाद उनके डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर भी घोषणा कर दी जाएगी.
दरअसल बिहार में चुनाव नतीजों के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार डिप्टी सीएम के पद पर सुशील कुमार मोदी की जगह दूसरा कोई चे’हरा होगा और इस रेस में सबसे आगे दलित नेता कामेश्वर चौपाल का नाम सा’मने आ रहा था ले’किन सभी क’यासों पर वि’राम लगाते हुए अब डिप्टी सी’एम के तौर पर सुशील कुमार मोदी की ताज’पोशी लगभग तय हो गई है.
सरकार गठन व कामेश्वर चौपाल को नया उपमु’ख्यमंत्री बनाए जाने की मी’डिया में जारी चर्चा के बीच बी’जेपी आला’कमान ने राज्य के वर्त’मान उपमु’ख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मो’दी को दिल्ली तलब किया था. रवि’वार को पटना में ही बीजे’पी और एनडीए के विधा’यक दल की बैठक होनी है जि’सके बाद एन’डीए के नेता सा’झा रूप से राज्य’पाल से मि’लकर बि’हार में नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
बिहार की राज’नीति के लिहा’ज से इस अति महत्व’पूर्ण बैठक में शा’मिल होने के लिए कें’द्रीय मंत्री रा’जनाथ सिंह और बिहार चु’नाव प्रभारी देवेेंद्र फड’णवीस भी प’टना पहुंचे हैं.
Be First to Comment