रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून से शुक्र’वार से दो ट्रेनें फेस्टिवल स्पेशल के रूप में चलेंगी। इन ट्रेनों के च’लने से दिवाली के साथ ही छठ पर्व मनाने के लिए घर जाने वाले यात्रि’यों को सुविधा मिलेगी। रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि एक ट्रेन देहरादून-मुजफ्फ’रपुर (बिहार) के बीच चलेगी। देहरादून से यह ट्रेन 13, 16 और 19 नवंबर को चलेगी। जबकि मुजफ्फ’रपुर से 14, 17 और 20 नवंबर को चलेंगी। देहरा’दून से यह ट्रेन शाम तीन बजकर बीस मिनट पर चलेगी, जो हरिद्वार, नजीवाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शहाज’हांपुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर से होते हुए मुजफ्फ’रपुर पहुंचेगी।
वापसी का भी यही रूट रहेगा। दूसरी ट्रेन देहरा’दून-हवाड़ा के बीच चलेगी। देहरा’दून से 13, 14, 17 और 18 नवंब’र को चलेंगी। जबकि हावड़ा से यह ट्रेन 15, 16, 19 और 20 नवंबर को चलेगी। देहरादून से ट्रेन से रात बजकर दस मिनट पर चलेगी। ट्रेन हरिद्वार, नजीवा’बाद, रामपुर, बरेली, शहाजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, वा’राणसी होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से आने वाली ट्रेन भी इसी रूट से आएगी। दोनों ट्रेनें 18-18 कोच की चलेंगी। इसमें अना’रक्षित, आरक्षित और एसी श्रेणी के कोच होंगे।
शताब्दी और नैनी-दून जनश’ताब्दी आज भी रद
ज्वा’लापुर के पास रेलवे ट्रैक पर काम के चलते देहरादून-दिल्ली शताब्दी और देहरादून-कुमाऊं के बीच चलने वाली नैनी-दून जनश’ताब्दी ट्रेन रद रहेगी। जबकि देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली जनश’ताब्दी ट्रेन अपने तय समय पर चलेंगी। वहीं, राजस्थान में गुर्जर आंदो’लन के चलते पिछले छह दिनों से लगातार रद हो रही दून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक सीता’राम सोनकर ने बताया कि यह ट्रेन शुक्रवार को देहरादून नहीं आएगी। क्योंकि ट्रेन का एक रेक अभी देहरा’दून में ही है।
Be First to Comment