16 से 20 मई तक नेपाल में आयोजित 11वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

अंकित सिन्हा ने सब जूनियर काता इवेंट के सेमीफाइनल में भूटान के खिलाड़ी को हराकर रजत पदक अपने नाम किया. वहीं, आकाश राजा ने कैडेट काता इवेंट के क्वार्टर फाइनल में नेपाल के खिलाड़ी को पराजित कर कांस्य पदक जीता.



नितिन कुमार ने कुमिते फाइट यूथ -68 किग्रा भार वर्ग में बंगलादेशी खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. भारतीय टीम की मैनेजर सेंशाई शिल्पी सोनम ने बताया कि भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से तीन पदक जीतकर इतिहास रचा है.



इस जीत में भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान इं. राहुल श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनका अनुभव और तकनीक खिलाड़ियों के लिए रिंग में काफी मददगार साबित हुआ. इसके अलावा भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान इं. राहुल श्रीवास्तव को नेपाल कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष गजेंद्र बहादुर खापांगी द्वारा अवार्ड ऑफ ऑनर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. विजेता खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड के कोच सेंशाई सूरज पंडित, उपासना आनंद, नितेश कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी.



Be First to Comment