आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने आइकॉन की सूची जारी की है. आकाशवाणी के उद्घोषक एवं मैथिली गीतकार मणिकांत झा तथा दिव्यांग साइकिलिस्ट जलालुद्दीन अंसारी को फिर से जिला आइकॉन बनाया गया है.

उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस साल अब तक आइकॉन की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय से नहीं भेजी गई है. पूर्व से जिले में दो आइकॉन नामित हैं. इनमें सामान्य वर्ग से मणिकांत झा एवं दिव्यांग कोटि से जलालुद्दीन का नाम दर्ज है.


चुनाव के समय वोटिंग प्रतिशत काफी कम दर्ज किया जाता है. इसका एक कारण यह भी है कि वोटर लिस्ट में दर्ज नाम पोलिंग बूथ पर वोट देने नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे लोगों के बीच जन जागरूकता की आवश्यकता है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव की तिथि को प्रवासी की संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थिति अनिवार्य है. इन प्रवासियों के आगमन की व्यवस्था चुनाव आयोग को करना होगा.


लोकतंत्र में प्रतिनिधि का चयन करने के लिए बहुमूल्य मत की आवश्यकता क्यों है. मतदाता के बीच जन जागरूकता की आवश्यकता है. बुजुर्ग मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचे. इन बुजुर्गों का शत प्रतिशत मतदान कैसे कराया जाए. इस पर निर्वाचन आयोग को समीक्षात्मक बैठक करनी होगी.


कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे. इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.बीएलओ एवं बीएलए का दायित्व है कि घर घर जाकर एक एक बालिग मतदाता को मतदाता सूची से जोड़े.



Be First to Comment