बिहार के युवाओं को जल्द ही नौकरी देने की तैयारी चल रही है. पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि, लघु जल संसाधन, पशु और मत्स्य संसाधन, सहकारिता, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, गन्ना उद्योग और सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों आदि विभागों में रिक्तियों को लेकर समीक्षा की गई थी.

उसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी, ताकि अधिक से अधिक पदों को जल्द भरा जा सके. वहीं, रोस्टर क्लियर करते हुए कई विभागों ने आयोगों को रिक्तियों की सूची भेज दी है.


राज्य के क्षेत्रीय प्रशासन में कार्यालय प्रधान के कुल 11129 पद खाली है. इन खाली पदों के बारे में सामान्य प्रशासन विभाग ने जानकारी मांगी है. जल्द ही इसकी अधियाचना संबंधित चयन आयोग को भेजी जाएगी.


राज्य में सात निश्चय भाग-2 के तहत क्षेत्रीय प्रशासन में कार्यालय प्रधान के कुल 110778 पद स्वीकृत है. जिसमें फिलहाल 99649 कार्यालय प्रधान के पद पर पदाधकारी पदस्थापित हैं.


पिछले साल बिहार कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा के आधार पर कुल 165 आशुलिपिकों की नियुक्ति की गयी. लेकिन इसके बाद भी आशुलिपिकों के पद खाली रह गये. पांच मई को सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त, आयोगों एवं प्राधिकारों के सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय,पुलिस मुख्यालय, बिपार्ड और सभी न्यायाधिकरण के सचिव बिहार सचिवालय आशुलिपिक सेवा रिक्त पदों की संख्या भेजने का आग्रह किया है.


Be First to Comment