कोतवाली क्षेत्र मालवीय रोड पर स्थित एक होटल के सामने भोजपुरी महिला अभिनेत्री अंजना सिंह ने जमकर हंगामा किया। पूरे घटनाक्रम की किसी ने वीडियो बना ली और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल को अंजना सिंह अपनी टीम के साथ बस्ती में शूटिंग के लिए पहुंची थी। वह मालवीय रोड स्थित होटल महाराजा में ठहरी थी। देर रात वह होटल से गुस्से में बाहर निकली और बीच सड़क पर प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा से किसी बात को लेकर भिड़ गई।

दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। बीच सड़क पर जमकर अपशब्द कहे गए। भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह किसी फिल्म की शूटिंग के लिए रात में बस्ती पहुंची थी। प्रोड्यूसर रजनीश मिश्रा ने अपनी टीम को उन्हें होटल में ठहरने के लिए भेजा था।

जब वह होटल पहुंची तो होटल में रूम बुक नहीं था, इस पर उन्हें गुस्सा आ गया और उसके बाद वह बीच सड़क पर प्रोडक्शन टीम के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।





Be First to Comment