मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र स्थित धर्मपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही 12 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.

मृत किशोरी की पहचान शिवानी कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना से गांव में मातम पसरा है और हर कोई स्तब्ध है कि एक बाप अपनी ही बेटी की जान कैसे ले सकता है.


बताया जा रहा है कि आरोपी अरुण कुमार सहनी कुछ दिन पहले ही दिल्ली की जेल से हत्या के एक मामले में जमानत पर छूटकर घर आया था. गांव लौटने के बाद से ही उसका व्यवहार असामान्य था.


सोमवार देर रात किसी बात को लेकर पिता-पुत्री के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर अरुण ने अपनी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों ने जब बच्ची को बेसुध देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही रामपुरहरि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बच्ची के चाचा जगलाल सहनी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.


थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया था.
Be First to Comment