बिहार सरकार की एक अच्छी पहल गांव में देखने को मिल रही है. आयुष मंत्रालय की तरफ से गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जा रहे हैं.

गांव में पहले से स्थापित स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन को डेवलप कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया जा रहा है. इसके संचालन की जवाबदेही देसी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई है.


बिहार के मुजफ्फरपुर में 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का प्लान है. जिन 15 केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए चुना गया है, उनमें स्वास्थ्य उपकेन्द्र कोदरिया मीनापुर, राजकीय होम्योपैथिक औषधालय बेदौल, राजकीय आयुर्वेद औषधालय चैनपुर मोतीपुर, राजकीय औषधालय सरैया, स्वास्थ्य केन्द्र कुलदीप सरैया, राजकीय आयुर्वेद औषधालय बरियापुर मुरौल, स्वास्थ्य उपकेन्द्र मधुबन प्रताप औराई, स्वास्थ्य उपेन्द्र गोपालपुर कांटी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र शंकरपुर तेपरी बंदरा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बेलाही लच्छी, मीनापुर, स्वास्थ्य उपकेन्द्र हुस्सैपुर साहेबगंज, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बाजिदपुर बोचहां, मथुरापुर मुकुंद सकरा, पिरौंछा गायघाट शामिल हैं.


आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए डॉक्टरों की तैनाती हो गई है. फर्स्ट फेज में जिले के 15 सेंटर चयनित किये गए हैं, जहां पर होम्योपैथिक, यूनानी और आयुर्वेद के डॉक्टर तैनात किए गए हैं.


जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.किरण शुक्ला ने बताया कि जिले में 15 सेंटरों का चयन किया गया है. जहां आयुष चिकित्सक को तैनात किया गया है. उन सेंटर पर फर्नीचर, आयुष से संबंधित दवा के साथ आयुर्वेद पार्क भी तैयार किया जाएगा. केंद्र में गमले पर औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं.
Be First to Comment