अगर आप शिक्षक हैं और फिलहाल संविदा के आधार पर काम कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर है।दिल्ली में कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर काम करने वाले अध्यापकों को फायदा हुआ है।

सीएम रेखा गुप्ता ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि ‘समग्र शिक्षा दिल्ली’ के तहत पढ़ाने वाले अध्यापकों के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाकर मार्च 2026 तक कर दिया गया है।

इस फैसले का मकसद है कि सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के अनुपात को सही रखा जा सके।
संविदा पर काम करने वाले शिक्षकों के काम की अवधि 31 मार्च 2025 को खत्म हो चुकी थी।


अब इनकी अवधि एक साल बढ़ा कर 31 मार्च 2025 कर दी गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि कॉन्ट्रैक्ट विभाग शिक्षा विभाग की तरफ से विशिष्ट अत्कृष्टता स्कूलों और दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में ठेका शिक्षकों का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है।


Be First to Comment