बुधवार की सुबह एक निजी स्कूल की बस बेकाबू हो कर पलट गई। यह हादसा मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा मन के पास NH27 पर हुई। बस 35 बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही थी।

बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे की मिलने पर मोतीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बताया जाता है कि इस हादसे में कई बच्चे ज़ख़्मी हो गये हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस से सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया। ज़ख़्मी बच्चों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Be First to Comment