Press "Enter" to skip to content

महाकुंभ में लगा 25 किलोमीटर लंबा महाजाम; रेंग रहीं गाड़‍ियां ; श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

महाकुंभ में शनिवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में स्नानार्थियों को आगमन होता रहा है। इससे मेला क्षेत्र के बाहर चौतरफा कई घंटे तक जाम लगा रहा है। आज मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है। इस वजह से रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे हैं।

दिव्य और भव्य महाकुंभ में शनिवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में स्नानार्थियों को आगमन होता रहा है। इससे मेला क्षेत्र के बाहर चौतरफा कई घंटे तक जाम लगा रहा है। आज मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है।

इस वजह से रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। ऐसे में प्रयागराज में जाम के कारण हालात बदतर हो गए हैं। आपको बता दें कि‍ प्रयागराज में 25 क‍िलोमीटर का लंबा जाम लगा है। इससे लोगों को द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। रीवा, वाराणसी और कानपुर सहित अन्य रास्तों पर भी वाहनों की लंबी कतार है।

वीकेंड के कारण बढ़ी भीड़

आपको बता दें क‍ि शनिवार को 1.11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई थी। रविवार को यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। अवकाश के चलते रात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। सुबह से प्रयागराज शहर और हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है।

पुल‍िस ने लागू क‍िया डायवर्जन प्‍लान

जाम को देखते हुए पुल‍िस प्रशासन ने डायवर्जन प्लान लागू कर द‍िया है। प्रशासन द्वारा कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक सभी गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है। इससे श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ पहुंच सकें और स्नान कर सकें। वहीं श्रद्धालुओं के वाहन संगम तट से 10 किलोमीटर पहले ही रोके जा रहे हैं। वहां से लोगों को घाट के ल‍िए पैदल ही रवाना कि‍या जा रहा है।

रेंगते रहे वाहन

संगम तट पूरी तरह से भरा रहने और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की अधिकता होने के कारण कई मार्गों पर गाड़ियों को डायवर्ट किया गया। इसके चलते नैनी, झूंसी और फाफामऊ की तरफ भी वाहन रेंगते रहे। तमाम श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ा, जिससे उन्हें कठिनाई हुई। शनिवार को 90 हजार से अधिक वाहनों को प्रयागराज में प्रवेश हुआ।

बड़ी संख्या में वाहनों का प्रवेश

महाकुंभ मेले में आखिरी वीकेंड के पहले दिन शनिवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालु और स्नानार्थी आए। शुक्रवार देर रात से ही कौशांबी, लखनऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर, रीवां और बांदा की तरफ से बड़ी संख्या में वाहनों का प्रवेश होने लगा।विभिन्न मार्गों पर लगे टोल प्लाजा से इनपुट मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने भीड़ के आधार पर अलग-अलग दिशाओं की पार्किंग को एक्टिवेट कर दिया। मगर शनिवार सुबह होने तक मेला क्षेत्र और उसके बाहर अप्रत्याशित भीड़ दिखने लगी। धूमनगंज के नेहरू पार्क, वायुसेना मैदान, नैनी के रीवा रोड, एग्रीकल्चर, महेवा, सरस्वती हाईटेक सिटी, झूंसी के लालबाग, चीनी मिल, फाफामऊ के बेला कछार और छोटा व बड़ा बघाड़ा पार्किंग करीब 11 बजे तक भर गई।

संगम तट तक पार्किंग फुल

इससे पहले संगम तट से नजदीक वाली पार्किंग भी फुल हो चुकी थी। इसके बावजूद वाहनों और श्रद्धालुओं के आने का क्रम निरंतर जारी रहा। इससे मेला क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा तो जाम लगना शुरू हो गया। मेला क्षेत्र के बाहर कई घंटे तक वाहन फंसे रहे।

बांगड़ धर्मशाला, हर्षवर्धन चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा पर भी श्रद्धालुओं के वाहन रेंगते रहे। साधन नहीं मिलने के कारण तमाम श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।

शहर में केवल यूपी 70 के वाहनों को प्रवेश

यातायात का दबाव बढ़ने पर शहर में केवल यूपी 70 नंबर वाले वाहन यानी शहर के नागरिकों की गाड़ियों को भी प्रवेश दिया गया। मेला के प्रमुख सात प्रवेश मार्गों पर आवागमन करने वाले दूसरे जिलो और दूसरे प्रदेश की गाड़ियों को संबंधित पार्किंग में पार्क कराया जाता रहा। हालांकि कुछ स्थानों पर वाहन और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते भी जाम का झाम रहा मगर अधिकारियों की सक्रियता के चलते बाद में स्थिति सुधर गई।

एक मार्ग पर एक अफसर की तैनाती

वीकेंड के दूसरे दिन रविवार और फिर उसके बाद मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के सात प्रवेश मार्गों पर सात अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रयागराज में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी इन अधिकारियों पर रहेगी।यह भी कहा गया है कि एडीजी ट्रैफिक द्वारा दूसरे जनपदों से भीड़ का इनपुट लेकर दूसरे अधिकारियों संग व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे। आपको बता दें क‍ि महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद़्धालुओं ने संगम स्‍नान क‍िया है।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *