पटना: बिहार में लोगों को बालू की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अगले 4 महीना के लिए बालू खनन पर रोक लगा दी गई है। संभव है पीला सोने की कीमत बिहार में बढ़ जाए और ब्लैक मार्केटिंग भी होने लगे। हालांकि सरकार ने बालू माफिया पर लगाम लगाने के लिए सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के आदेश पर मानसून को देखते हुए या कदम उठाया गया है।
राज्य खनन निदेशक ने सभी जिलों के एसपी को जो पत्र लिखा है उसमें सख्ती से अमल करने का आदेश जारी किया गया है। निर्देश दिया गया है कि किसी भी कीमत पर एक भी बालू घाट से खनन या उठाव नहीं होना चाहिए। इसे देखते हुए बालू विक्रेता और स्टॉकिस्ट अपना स्टॉक बढ़ाने में लग गए हैं। एसपी को दिए गए आदेश में खनन निदेशक ने कहा है कि प्रतिबंध की अवधि में बालू की ब्लैक मार्केटिंग नहीं हो और इसकी कीमत मार्केट में नहीं बढ़ इस पर भी जिलों के पुलिस अधीक्षक कार्रवाई करें।
मानसून के दिनों में हर साल बालू के खनन पर लोक रोक लगा दी जाती है। उसी के अनुसार इस बार भी यह आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में बालू की ब्लैक मार्केटिंग नहीं हो। जिन लोगों का निर्माण कार्य चल रहा है, खासकर सरकारी संस्थानों में उन्हें समुचित मात्रा और उचित कीमत पर बालू उपलब्ध कराया जाए ताकि खनन माफिया आम लोगों का दोहन नहीं कर सके।
Be First to Comment